रिपोर्ट – चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार की क्षेत्र में तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। मानवता की सेवा के लिए उनकी भूरी- भूरी प्रशंसा की जा रही है।अपने क्षेत्र भ्रमण से बखरी लौट रहे थे बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार।तभी अचानक सोनमा में गोली लगे व्यक्ति के लिए वाहन की तलास की जा रही थी।ग्रामीण भीड़ को देखते हुए एसडीपीओ कुंदन कुमार ने गाड़ी रोककर मामला की जानकारी ली और अपने अंगरक्षक के सहयोग से गोली लगे व्यक्ति को अपने वाहन में बैठा कर सही सलामत बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती करवाया।
इस नेक कार्य के लिए बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार को आशीर्वाद और बधाइयों का सिलसिला चालू हो गया।क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य ग्रामीणों की तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी जा रही है और उनकी प्रशंसा की जा रही है।वास्तव में ऐसा देखने को बहुत कम ही मिलता है।
