रिपोर्ट भारती मिश्रा
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की मेहनत रंग लाई अब पतरातु में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन 30 बेड के स्थान पर 50 बेड का बनेगा। इस संबंध में भवन निर्माण विभाग द्वारा निविदा जारी कर दी गई है। 31 जुलाई से निविदा भरी जाएंगी तत्पश्चात भवन निर्माण कार्य शुरु होगा।
विदित हो कि विधायक ने इस मामले को लेकर विधानसभा में कई बार मामला उठाया, निवेदन समिति की बैठकों में रखा, स्वास्थ्य सचिव, भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं उपायुक्त रामगढ़ से मुलाकात करके सुविधा अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन को 30 बेड के स्थान पर 50 बेड स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की पहल की जिसके बाद अंततः भवन निर्माण विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान की। पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 50 बेड का अस्पताल बनाने में लगभग 12 करोड़ 68 लाख 78 हजार की लागत आएगी। ज्ञात हो कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भवन निर्माण में अनियमिताओं का हवाला देकर निर्माण कार्य को रोक दिया गया था जिसके बाद विधायक अंबा प्रसाद ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पहुंचकर इस संबंध में एनओसी दिलवाने का कार्य किया।
विधायक ने इस अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कई वर्षों की मेहनत रंग लाई है, अब पतरातू प्रखंड वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। पुराना भवन काफी जर्जर स्थिति में था जिसके लिए लगातार प्रयास कर रही थी कि 30 बेड की क्षमता को बढ़ाकर 50 बेड का किया जाए अब किए गए प्रयासों का सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है जल्द ही निविदा प्रक्रिया निष्पादित करते हुए निर्माण कार्य को धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा।