बखरी पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

बखरी( बेगूसराय ) मंगलवार को बखरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताते चले बखरी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना लगातार दिन–प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। वहीं आम लोगों में बाइक चोरी की घटना से काफी दहशत का माहौल देखे जाने लगा था। बखरी पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
गिरोह के पांच सदस्य को बखरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांचो युवक को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया। वहीं चार मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। मामले को लेकर प्रेस वार्ता में बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया बीते कुछ माह से बखरी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात काफी बढ़ गई थी । इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन गंभीर था। अपने नेटवर्क के माध्यम से पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी। इसी छानबीन के दौरान बखरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली। इसके बाद बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने एक टीम का गठन किया । जिसका नेतृत्व बखरी थाना अध्यक्ष उदय शंकर कुमार कर रहे थे। छानबीन के दौरान उन्हें पता चला स्थानीय कुछ युवक मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं। तथा उसे मामूली रकम पर बेच देते हैं। इस सूचना के आधार पर जब बखरी पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापा मारी किया। तो वहां से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। सबसे हैरत की बात यह है कि तीन–चार दिन पहले पंजाब नंबर की मोटरसाइकिल जो कि बनारस से चोरी हुई थी। उसे भी पुलिस ने बरामद किया। चोरी की बाइक को गिरोह के सदस्य महज दस हजार से पंद्रह हजार रुपए के बीच में शराब माफिया को बेच देता था। जिससे शराब माफिया शराब की तस्करी करते थे । गिरफ्तार युवक की पहचान दुलालचंद महतो के पुत्र अर्जुन महतो, अजय पटेल के पुत्र गोलू कुमार, मनोज तांती के पुत्र गौरव कुमार, विजय पटेल के पुत्र अंकित कुमार एवं शिवाजी महतो के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को बखरी पुलिस जेल भेज दिया है।

Share
Now