चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी गिरफ्तार

बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
बखरी पुलिस ने शुक्रवार कि देर संध्या मुख्य बाजार से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी बरामद कि है। जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के खैरवन निवासी मोहम्मद मोख्तार के पुत्र मोहम्मद शाहिद ने थाना में आवेदन दिया था की वह अपनी पत्नी इशरत खातून के साथ शुक्रवार की दोपहर 3 बजे मुख्य बाजार के पंजाब नेशनल बैंक रुपया निकासी वास्ते गया था, बैंक के बाहर स्कूटी लगाकर अंदर गया लौटने के बाद अपना स्कूटी गायब पाया। तब आसपास के लोगों से पूछताछ किया एवं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो दो संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी लेकर जाते दिखा आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि वार्ड 23 निवासी कैलाश राय के पुत्र अंकित कुमार है।अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तथा दुसरे नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधानकर्ता अशोक कुमार छापेमारी कर रहे हैं।

Share
Now