पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ संभाग द्वारा संभाग स्तरीय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ| विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल जी ने कार्यशाला की मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती सोना सेठ उपायुक्त, के.वि.सं. क्षे.का. लखनऊ संभाग, श्री अनूप कुमार अवस्थी सहायक आयुक्त के.वि.सं. क्षे.का. लखनऊ संभाग तथा संसाधक द्वय श्री सोमपाल प्राचार्य के.वि.कैंट एवं श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य के.वि. ए.एम.सी. लखनऊ का हार्दिक स्वागत किया| उपायुक्त महोदया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना का उद्देश्य देश भर के राजकीय विद्यालयों को छात्रों के लिए उपयोगी संसाधनों से सम्पूर्ण करना है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके| सहायक आयुक्त श्री अनूप कुमार अवस्थी जी ने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में 14500 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसमें के.वि.सं लखनऊ संभाग के 33 केंद्रीय विद्यालय सम्मिलित हैं| श्री मनीष श्रीवास्तव जी ने कार्यशाला में पीएम श्री योजना के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों पर प्रकाश डाला एवं श्री सोमपाल जी ने योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु क्रियान्वयन विधियों का उल्लेख किया| कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर की उपप्राचार्या श्रीमती संगीता सक्सेना ने विद्यालय में पधारे हुए सभी अतिथियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया| कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रियंका, पीजीटी हिंदी के द्वारा किया गया।
