एंकर सहारनपुर थाना कुतुबशेर के पटेल नगर में 25 जून किन्नर हाजी महुवा घर पर तीन नकाब पोश बदमाशो ने जान से मारने का प्रयास और लूट पाट की घटना को अंजाम दिया था
सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस ने
हत्या के प्रयास की घटना का सफल अनावरण करते हुए बाद पुलिस मुठभेड 03 शातिर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूटे गये 20,000/- रूपये, अवैध अस्लाह, 04 मोबाईल फोन, 01 चाकू नाजायज व मोटरसाइकिल बरामद की गई।
एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक प्रेस वार्ता कर बताया की प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर के कुशल नेतृत्व में आज थाना कुतुबशेर पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की नकुड़ रोड पर बनी कोठरी के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियो दिखायी दिये जिनके पास अवैध अस्लाह भी है। इस सूचना पर कुतुबशेर पुलिस जैसे ही पशू पैठ उनाली के पास पहुँची तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा घेर घौटकर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों बदमाश शमीम अली पुत्र वकील अली निवासी ग्राम केलनपुर थाना सिविल लाईन रूडकी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, आरिफ अली पुत्र आबिद अली निवासी ग्राम केलनपुर थाना सिविल लाईन रूडकी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड व ताहिर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम केलनपुर थाना सिविल लाईन रूडकी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड के रूप में हुई
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त ने एक स्वर में बताया कि हम कम पढ़े लिखे है व मजदूरी का कार्य करते हैं। हमें अक्सर पैसो की तंगी रहती है। अभियुक्त आरिफ उपरोक्त ने बताया कि पूजा उर्फ साहिब का क्षेत्र बटवारे को लेकर हाजी महुवा से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूजा की साथी आरती हमारे गाँव में ही रहती है। पूजा व आरती ने हम तीनो को हाजी महुवा को जान से मारने के लिये 05 लाख रुपये देने का वादा किया था
वही जो इस पूरे घटना क्रम में शामिल हे वो फरार हे उनकी तलाश की जा रही है
रिपोर्ट: नईम सागर