सांवरिया जी मंदिर के न्यायिक प्रकरणों में अधिवक्ता जैन करेंगे पैरवी

चितौडगढ
नरेन्द्र सेठिया

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल के विरुद्ध विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में पक्ष रखने के लिए अधिवक्ता मदनलाल जैन को नियुक्त किया गया है। मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार ने जारी आदेश में कहा कि 19 जून को बोर्ड के समक्ष जैन के नाम का पैनल प्रस्तुत किया गया और 19 जून को मंदिर मंडल के अधिकृत अधिवक्ता के रूप में उनका चयन करते हुए नियुक्ति प्रदान की गई। इसके लिए उन्हें हर वर्ष पारिश्रमिक के साथ प्रत्येक प्रकरण पर एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा । जैन मंदिर मंडल के अधिवक्ता के रूप में मंडफिया एवं भदेसर स्थित समस्त न्यायालयो के प्रकरणों में पक्ष रखेंगे।

Share
Now