UP में फिर थप्पड़ कांड: एक थप्पड़ में ही जमीन पर जा गिरे तहसीलदार किसान का मारते हुए वीडियो वायरल देखें….

गांव नगला तुर्सी सलेमपुर में जमीन का विवाद सुलझाने गए तहसीलदार के साथ शनिवार दोपहर किसान ने अभद्रता कर दी। हाटटाक के दौरान तहसीलदार ने हाथ उछाला तो किसान ने उनके थप्पड़ जड़ दिया। जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। घटना पुलिस के सामने हुई। घटना का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। आरोपित किसान और उसके सहयोगी को जेल भेजा गया है।गांव नगला तुर्सी सलेमपुर में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष के प्रवीन कुमार द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत कुछ दिन पहले की गई थी। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व और पुलिस टीम के साथ शनिवार दोपहर गांव में पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। प्रसारित वीडियो में तहसीलदार और वीरेश्वर के बीच हाटटाक होती दिख रही है।

Share
Now