UP के बाराबंकी ज़िले में ड्यूटी से लौट रही IAS अफ़सर की गाड़ी बीच बाज़ार में रोककर पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवा दिया, पुलिस वाले यही तक नही माने बल्कि उसका वीडियो बनाकर मीडिया में वायरल कर दिया कि देखो पुलिस कैसे IAS अफ़सर की बत्ती भी उतार दे देती है, पुलिस जब IAS अफ़सर की बत्ती उतार रही थी तब उसमें बैठी मैडम IAS दिव्या सिंह ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट बाराबंकी के रूप में अपना परिचय भी दिया
जब डीएम को इस बात की जानकारी मिली तो वह बेहद नाराज़ हुए कप्तान ने फौरन ही बत्ती उतारने वाले पुलिस अफसरों को लाइन हाज़िर कर दिया है