झालावाड से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
खानपुर बकानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश गुर्जर ने आज विधानसभा क्षेत्र खानपुर बकानी के ग्राम नयागाँव मंडावर में एयरपोर्ट की चारदीवारी की वजह से नयागांव के लोगों के खेतो पर जाने का रास्ता बन्द हो गया था!!

ग्राम वासियों ने इस बात की शिकायत विधायक सुरेश गुर्जर से की जिस पर विधायक सूरेश गुर्जर ने उपखण्ड अधिकारी, PWD Xen, SHO मंडावर के साथ में चर्चा करके।
नया रास्ता खुलवाया एवं ग्रेवल सड़क व पुलिया बनाने का PWD Xen को निर्देश दिया। इस मौके पर
नयागांव मंडावर के ग्रामवासी उपस्थित रहें हैं।