संजय सिंह का सनसनी खेज जल्दी गिरेगी NDA सरकार! बोले इतने दिन से ज्यादा नहीं चलेगी….

आप आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बड़ा दावा कर सनसनी फैला दी है! उन्होंने कहा है की एनडीए सरकार इस बार नहीं चल पाएगी साथ ही उनका। कहना कि इस सरकार में इतने मतभेद हैं कि यह लंबा खींचने मुश्किल है । बीजेपी स्पीकर अपना बनाना चाहती है जिससे की दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ा जा सके परंतु तड़प अपना स्पीकर चाहती है उसको पता है कि पिछली बार सरकार ने क्या किया था इसी खींचतान को लेकर लगता है कि सरकार ज्यादा लंबा नहीं चल पाएगी मैं यह नहीं कह सकता कि यह सरकार 13 महीने चलेगी या 3 महीने या 13 दिन संजय सिंह के इस दावे पर राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है….

Share
Now