कंगना रनौत थप्पड़ कांड -बोले टिकैत पूरा पंजाब बेटी के साथ.. कहा.. गलत बर्दाश्त नहीं….

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी कुलविंदर कौर का मामला तूल पकड़ रहा है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कंगना को थप्पड़ नहीं मारा गया, सुरक्षाकर्मी से सिर्फ बहस हुई है। नेताओं को किसानों और अन्य लोगों पर गलत बयानबाजी बंद कर देनी चाहिए,

टिकेत बोले बाबा बयान से आहत हुई थी लड़की


शुक्रवार को भाकियू प्रवक्ता ने बयान में कहा कि हवाई अड्डे पर जो हुआ, उसके पीछे किसान आंदोलन के दौरान की गई बयानबाजी वजह है। सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी ने कोई थप्पड़ नहीं मारा है। बल्कि सवाल किया और इस पर बहसबाजी हो गई। सौ-सौ रुपये में महिलाओं के आंदोलन में बैठने के बयान पर लड़की आहत थी।

लड़की पर एक तरफा कार्रवाई गलत
पूरा पंजाब लड़की के साथ है। सुरक्षाकर्मी की जितनी गलती है, उस पर उतनी ही धारा लगनी चाहिए। सस्पेंड कर नौकरी से हटा देना गलत है। ऐसे मामलों की जांच होनी चाहिए। फौज में किसान परिवारों के बच्चे हैं। नेता भी किसानों और किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी बंद करें। किसानों को खालिस्तानी समर्थक कहना गलत है। किसी भी आंदोलन को जबरदस्ती नहीं दबाया जा सकता।

कंगना की भाषा पर भी उठाए सवाल

उन्‍होंने कंगना की भाषाशैली पर भी सवाल उठाए और कहा कि कंगना का पिछला रिकॉर्ड, उसकी भाषा सबको पता है. जिस तरह से कंगना बोलती है, अगर उसे पहले ही रोका जाता तो शायद आज ऐसी घटना ना घटती. उन्‍होंने यहां तक कहा कि कंगना ने पंजाब को आतंकी कहा. ऐसी भाषा का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. दोनों किसानों के संगठन कुलविंदर कौर के साथ नांसाफी ना हो इसके लिए हम डीजीपी से मिलेंगे.

Share
Now