बोले अजीत पवार मुसलमान हमसे नाराज इसलिए हुई बड़ी…..

चुनाव परिणाम आने के बाद सभी पार्टिया उनकी समीक्षा में भी जुट गई है ।
इसी क्रम में शरद पवार से विद्रोह कर अलग हो चुके अजीत पवार जो एनसीपी के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने कहा है कि बारामती की हमारे लिए बहुत बड़ा सबक है इस हार का मुख्य कारण मुसलमान हमसे दूर चले गए।

यह देखना होगा कि हमसे कहां गलती हुई है ध्यान रहे की सुप्रिया सुले ने अजीत पवार की पत्नी को हराकर बारामती सीट जीती थी अजीत पवार महाराष्ट्र सरकार में हिस्सेदार भी है।इसलिए परिणाम उनके लिए झटका है

Share
Now