सभी एग्जिट पोल हुए फैल! यूपी में दो लड़कों ने किया कमाल! भाजपा बहुमत से रह गई पीछे सरकार बनाने की रस्साकसी……

देशभर में मतगणना का दौर जारी है और चुनाव परिणाम चौंकाने वाले आए हैं सभी एग्जिट पोल ने लगभग बीजेपी को भारी बहुमत दिखाया था और कुछ ने तो 400 तक कर दिया था । लेकिन आज सभी एग्जिट पोल अपने दावों में फेल हो गए हैं इस वक्त स्थिति यह है कि भाजपा बहुमत से बिल्कुल दूर नजर आ रही है हां एनडीए के सहयोगियों के साथ सरकार बन सकती है लेकिन अपने दम पर नहीं इसकी सबसे बड़े वजह यूपी में बीजेपी को लगा करना झटका जहां यूं दो लड़कों ने बीजेपी को हकलाना कर दिया है और यूपी में काम से कम बीजेपी को 40 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है । इसी वजह से भाजपा बहुमत से पीछे रह गई है और अगर देखा जाए तो यह परिणाम कहीं ना कहीं पीएम मोदी की नाकामी की कहानी कह रहे हैं जनता ने एक तरह से प्रधानमंत्री के बेटू के बयानों का जवाब वोटिंग के जरिए दिया है । अब सरकार बनाने की रक्षा कृषि जारी है एनडीए और इंडिया दोनों ही कोशिश करेंगे कि किसी तरीके से सरकार बनाई जाए और राजनीति में कुछ भी संभव नहीं होता

Share
Now