राजस्थान स्टेट हज कमेटी मेंबर जियाउद्दीन साहब ने उर्स में की शिरकत…..

आज़ चार दरवाजे हज़रत मौलाना जियाउद्दीन साहब दरगाह शरीफ में 215 वे उर्स मुबारक के मौके पर राजस्थान स्टेट हज कमेटी मेंबर जनाब अब्दुल हकीम खान साहब ने शिरकत की सज्जादानशीन दरगाह शरीफ हज़रत मोइन मियां साहब ने दस्तार कर अपनी दुआओं से नवाजा आस्ताने पर जियारत कर अकीदत के फूल पेश किए और देश – प्रदेश में अमन – चैन के लिए दुआ की जिसमें आसिफ़ खान जी दरगाह जय पहाड़ी के जनाब ज़ीशान साहब युवा नेता वसीम खान मौजूद रहे..

Share
Now