गुजरात: राजकोट अग्निकांड पर HC में नगरनिगम को फटकार! हमे राज्य सरकार पर भरोसा नही….

राजकोट गेमिंग जोन में लगी आग के मामले में गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई हुई इस दौरान कोर्ट ने कहा हमें राज्य की मशीनरी पर भरोसा नहीं है. कोर्ट ने राजकोट नगर निगम के कमिश्नर से कहा कि गेमिंग जोन किसी परमिशन के बग़ैर चल रहा था इस बात की जानकारी नहीं थी. इस पर कोर्ट ने सरकार को जमकर सुनाया.

राजकोट अग्निकांड मामलें में गुजरात हाइकोर्ट ने सरकार और स्थानीय प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है. स्पेशल जज बीरेन वैष्णव और देवेन देसाई की पीठ राजकोट गेमिंग जोन में लगी आग मामले में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है. रविवार को इस मामले को हाइकोर्ट ने खुद ही संज्ञान में लिय़ा था और राज्य सरकार तथा सभी नगर निगमों को तलब किया था.

आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि अब हमें स्थानीय व्यवस्था और राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है.

Share
Now