समाज सेवी अमजद अली चौहान के गुमशुदा पुत्र का 16 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग! कैराना पुलिस ने बताया….

कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऑलकलां निवासी अमजद अली चौहान का पुत्र अरहम चौहान 6 मई को 11 बजे घर से राशन का सामान लेने के लिए निकला था , लेकिन अभी तक भी नही लौटा, अमजद अली ने कैराना कोतवाली में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है, जिससे कैराना पुलिस अरहम की तलाश में लग गई है,

इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार कसाना ने बताया है कि लड़के की तलाश जारी है, हमने दिल्ली रेलवे स्टेशन की एक फुटेज देखी, जिसमें लड़का प्लेटफॉर्म पर चलता पाया गया, अब यह पता नहीं लग पा रहा है कि वह कौन से स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर देखा गया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हमने लड़के को तलाशने में टीमें लगा रखी हैं, जल्द ही लड़के को तलाश कर लिया जायेगा।

किसी भाई को इस लड़के के बारे में कोई जानकारी/सूचना मिले तो नीचे दिए गए नंंबर पर संपर्क करें।

मोबाइल/फोन नंबर: +91-7060007334. 9917630209 ये लड़के के पिता का नंबर है।

थाना कैराना का आधिकारिक मोबाइल नंबर: +91-9454404069

Share
Now