बखरी नगर परिषद् बखरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि समसा निवासी प्रमोद महतो के पुत्र रमेश कुमार, परमानंद महतो के पुत्र पिंटू कुमार को बगरस बांध शिव मंदिर के पास से नशे के हालत में एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध धारा 341/323/504/506/34 ipc एव 37(c) बिहार मध निषेध एव उत्पाद अधिनियम तथा 25(1-B)A आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर 112 की टीम को सुपुर्द किया गया है। वही दुसरी ओर बखरी पुलिस ने मारपीट के मामले में मोहनपुर निवासी जनार्दन महतो के पुत्र नीतीश कुमार को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया श्री राय ने बताया कि सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजा गया है।
पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार
