गाजा में इजराइल का फिर भयंकर हमला ! तेल अवीव में युद्ध के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन नेतनयाहु का भारी …..

गाजा में हमास और इजरायल के बीच जारी जंग चरम पर है. सीजफायर की बातचीत बेनतीजा होने के बाद से ही इजरायली सेना ने गाजा के अलग-अलग इलाकों में जमीनी और हवाई हमले तेज कर दिए हैं. इन हमलों में पिछले पिछले 24 घंटों में 63 लोग मारे गए है. इसके साथ ही 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या रविवार को 35 हजार से अधिक हो गई है.

इज़रायली सेना ने कहा है कि उसने उत्तरी गाजा में रातोंरात कार्रवाई शुरू कर दी है. मध्य गाजा के जिटौन और पूर्वी रफाह में आईडीएफ जबरदस्त हमले कर रही है. इसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. यही वजह है कि रफाह से फिलिस्तीनियों का पलायन बढ़ गया है. वहीं, इजरायल के सैन्य कार्रवाई के जवाब में हमास ने दक्षिण इजरायल में रॉकेट से हमला किया, जिसमें 3 लोग घायल हो गए.

उधर, हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए नेतन्याहू सरकार पर घरेलू दबाब बढ़ता ही जा रहा है. हाल के दिनों में तेल अवीव में बंधकों के परिजन और दोस्त लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और इजरायल की सरकार से बंधकों को छुड़ाने के लिए हमास की ओर से दिए गए संघर्ष विराम प्रस्ताव को मानने की अपील की.

Share
Now