रांची से हजारीबाग आ रही थी इनोवा कार पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी गाड़ी, निकला कैश बुलानी पड़ी आयकर (IT) की टीम..

सूत्रों की माने तो, रामगढ़-रांची एनएच -33 फोरलेन पर वन खेता टोल प्लाजा के निकट बने चेक पोस्ट के पास एसएसटी की टीम ने रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे एक इनोवा कार से 46 लाख रुपए कैश बरामद किया है. कार में दो लोग सवार थे. दोनों को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है.

रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे एक इनोवा कार से 46 लाख रुपए कैश बरामद किया है.
रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे एक इनोवा कार से 46 लाख रुपए कैश बरामद किया है.

पैसे की गिनती के लिए आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है. कार में सवार लोग बरामद पैसे का किसी तरह का कागजात नहीं दिखा पा रहे हैं. कार सवारों ने बताया कि यह पैसे बिजनेस के लिए ले जाया जा रहे थे. लेकिन, दोनों ने इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज अब तक जांच टीम के पास प्रस्तुत नहीं कि है, रामगढ़ जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद यह नगदी की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है.

रांची नंबर के कार से इतने बड़े पैमाने पर नगदी मिलने से पूरे क्षेत्र मे कयासों का बाजार जारी है. फिलहाल बरामद पैसे को कहां इस्तेमाल किया जाना था, जो जांच का विषय है. इससे पूर्व झारखंड-बंगाल सीमा पर बार लंगा थाना के पास बने इंटर स्टेट चेक नाका से जांच के दौरान एसएसटी की टीम ने दो गाड़ियों से कैश की बरामदगी की गई थी!

रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा

Share
Now