UP: मंदिर में पुजारी भी सुरक्षित नहीं! मिला शव ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका गले में…..

सदर कोतवाली क्षेत्र के मद्धुपुर स्थित मंदिर परिसर में मंगलवार की रात पुजारी का शव मिला। वह कुर्सी पर बैठा हुआ था। गले में गोल काला निशान होने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस जांच में जुटी है।

मद्धुपुर निवासी रंगनाथ सेठ (42) अविवाहित थे। वे अकेले ही रहकर गांव के शिव मंदिर में पूजा पाठ करते थे। मंगलवार की रात करीब दस बजे पड़ोस का रहने वाला एक युवक मंदिर परिसर में पहुंचा। उसने पुजारी को कई बार आवाज दी लेकिन पुजारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। युवक जब नजदीक पहुंचकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुजारी के लिए गले मे बड़े घेरे के रूप काला निशान है।ऐसे में लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।इस बाबत सदर इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार जांच की जाएगी।

Share
Now