वरिष्ठ समाजसेवी खुर्शीद अहमद ने CM को लिखा पत्र मलिन बस्तियों को लेकर गरीबों के मकान ना तोड़कर …..

देहरादून वरिष्ठ समाजसेवी और जमीयत उलेमाए हिंद के शहर जनरल सेक्रेटरी खुर्शीद अहमद ने सीएम धामी को पत्र लिखकर Rispana नदी के किनारे बसी बस्तियां को तोड़ जाने के आदेश पर अमल न करने की अपील की है साथ ही उन्होंने कहा है कि इस समस्या का कोई सुसंगत समाधान होना चाहिए इन गरीब बस्तियों को तोड़े जाने से गंभीर संकट पैदा हो जाएगा और गरीब बेसहारा हो जाएंगे आज के दौर में एक बार मकान बना पाना बहुत मुश्किल काम है अगर बिना कोई योजना बनाई इनके मकान तोड़ दिए गए तो कहीं ना कहीं इन सब के साथ संकट का सामना करना पड़ेगा साथ ही उन्होंने पत्र में हवाला देते हुए कहा की सरकार एक समयबद्ध योजना बनाकर इस समस्या का समाधान कर सकती है देखें क्या लिखा पत्र में….

Share
Now