झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
झालावाड़ जिले के बकानी में मुस्लिम अंजुमन कमेटी के चुनाव संपन्न हुए जिसमें रईस पठान 93 वोटो से विजय हुए कुल 669 वोट पड़े जिसमें से रईस पठान को 321 अल्ताफ लीलगर को 228 मत प्राप्त हुए वहीं अब्दुल सईद को 58 और मोहम्मद वाहिद को 51 मत प्राप्त हुए चुनाव प्रभारी ने रईस पठान को 93 मतों से विजय घोषित किया रईस पठान का कस्बे में जुलूस निकालकर स्वागत किया गया वही खानपुर बकानी से विधायक सुरेश गुर्जर ने भी बकानी ऐहले इस्लाम कमेटी का सदर बनने पर रईस पठान का मोतियों का हार पहना कर स्वागत किया कार्यक्रम में हबीब खान पठान नायब सदर परवेज पठान साबिर अंसारी शकील नागौरी आरिफ पठान शकीर लखेरा आदि मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे
