नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशवारा पंचायत सीमा पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसकी अगुवाई बखरी डीएसपी मनोज कुमार ने की।इस दौरान दो चक्का,तीन चक्का और चार चक्का वाहनों की डिक्की, कागजात, हेलमेट, कमर आदि की बृहत पैमाने पर जांच की गई।इस दौरान बखरी व नावकोठी सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
डीएसपी बखरी ने चलाया जांच अभियान
