हेट स्पीच: मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी करना बाबा को बड़ा महंगा! देहरादून पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ….

देहरादून । भड़काऊ भाषण देने के मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम से जुड़े यति रामस्वरूपानंद गिरी पर मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बीते रोज देहरादून के डालनवाला में पूर्णागिरी मंदिर के श्रद्धालुओं पर पथराव को लेकर प्रेस क्लब में एक समुदाय विशेष के खिलाफ़ बयान दिया था। ये मुकदमा करनपुर चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश की ओर डालनवाला कोतवाली में दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि यति रामस्वरूपानंद गिरि ने दून के प्रेस क्लब में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में समुदाय के लोगों पर खुलकर हमला बोला। स्थानीय पुलिस और एलआईयू ने इसकी निगरानी की। प्रेस वार्ता की वीडियो सोशल मीडिया पर भी चलने के बाद । इसमें समुदाय विशेष पर भड़काऊ बयान की बात सामने आई। उन्होंने इस दौरान खुद के आत्मदाह जैसे कदम उठाने की धमकी भी दी।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इसे लेकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस प्रेसवार्ता में दिए गए वक्तव्य के आधार पर मामले की जांच कर रही है। प्रेसवार्ता में इस दौरान शशि रावत, हयात सिंह बिष्ट, यति निर्भयानंद गिरि, यति यतिंद्रानंद गिरि, जीतू बजरंगी, विजय सिंह, करुण कांत भी शामिल थे। केस में सीधे तौर पर अभी सिर्फ रामस्वरूपानंद गिरि को ही आरोपी बनाया गया है।

Share
Now