BJP में शामिल हुए Boxer विजेंदर सिंह; कांग्रेस का साथ छोड़ा….

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खेमे कई बड़ी हस्तियों का आना जारी है। अब कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बीजेपी में जॉइनिंग की है। विजेंदर सिंह ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने विजेंदर सिंह का पार्टी में स्वागत किया। वहीं मौके पर बीजेपी के कई और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

.BJP में शामिल होने के बाद क्या बोले विजेंदर सिंह?

बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि, बीजेपी में आकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं जनता की सेवा के लिए आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं। मैं चाहता हूं कि मैं देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं। विजेंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार में खिलाड़ियों का मान-सम्मान देश-विदेश में बढ़ा है। बीजेपी सरकार द्वारा देश के विकास के लिए कई काम किए जा रहे हैं।…

फिलहाल, विजेंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पिछले कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि कांग्रेस द्वारा विजेंदर सिंह को मथुरा लोकसभा सीट से टिकट दी जा रही है। विजेंदर सिंह बीजेपी की हेमा मालिनी के खिलाफ लड़ेंगे। लेकिन अब विजेंदर सिंह ने सबको चौंका दिया।

विजेंदर सिंह तो उसी पार्टी में आ गए हैं। जिसके खिलाफ उनका चुनाव लड़ना चर्चा में था। कहा जा रहा है कि, विजेंदर सिंह किसी और सीट से टिकट चाह रहे थे। वहां से टिकट न मिलने के चलते बीजेपी में शामिल हो गए।..

ध्यान रहे कि, विजेंदर सिंह साल 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से लड़ चुके हैं। वो बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से 6 लाख वोटों से हार गए थे। वहीं अब जब लोकसभा चुनाव के ठीक पहले वह बीजेपी में शामिल हुए हैं तो देखना यह होगा कि बीजेपी उन्हें कहां से लोकसभा उम्मीदवार बनाती है।

Share
Now