बैनर पोस्टर उतारने का काम शुरू

बखरी/बेगुसराय/संवाददाता ।लोकसभा चुनाव के राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गए है।वही प्रशासन की चारों तरफ गाड़ियां दौड़ना शुरू हो गई है। चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही उसका प्रभाव पूरे बखरी अनुमंडल क्षेत्र में देखने को मिलना शुरू हो गया है।इसी कड़ी में प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय सहित बाजार के अन्य स्थानों तथा सरकारी जगहों पर लगे हुए विभिन्न राजनीतिक दल एवं प्रचार के बैनर पोस्टर को कर्मियों के द्वारा उतारने का काम शुरू किया गया है।जिसमें एसडीएम सन्नी कुमार सौरव के निर्देश पर नगर परिषद के कर्मियों ने घूम-घूम कर उन सभी बैनर पोस्टरों को हटवाया गया।जानकारी देते हुए एसडीएम श्री सौरव ने बताया कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता निर्वाचन आयोग के द्वारा लागू कर दिया गया है।उसके मद्देनजर जो भी आदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाएगा एवं डीएम बेगुसराय द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया जाता है,उसका पालन किया जायेगा।उन्होनें बताया कि जहां भी आवश्यकता पड़ी तो कानूनी सहारा भी लिया जाएगा।अभी शुरुआत में मुख्य बाजार,परिहारा बाजार,बगरस बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हुए बैनर पोस्टरों को उतारना शुरू किया गया है।इसके बाद असामाजिक तत्व के लोगों को चिन्हित करके उनके ऊपर भी कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Share
Now