दिल्ली: सीएम केजरीवाल को ED का नौवां समन, AAP बोली- लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तारी…..

दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को नौवीं बार समन भेजा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है, इसलिए बार-बार ईडी के जरिए समन भेजा जा रहा है. पार्टी ने कहा कि बीजेपी सरकार कानूनी प्रक्रिया का सम्मान नहीं करती

दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना ने रविवार (17 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि केजरीवाल को ईडी ने दो समन भेजे हैं. एक समन दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में भेजा है, जबकि दूसरा समन दिल्ली जल बोर्ड घोटाले से जुड़ा हुआ है. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी की दो शिकायतों को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के लिए शनिवार को पेश हुए. ईडी ने समन पर पेश नहीं होने को लेकर कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी.

Share
Now