नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता
प्रखंड कार्यालय के विमर्श कक्ष में बुधवार को मध्यान्ह भोजन योजना के विभिन्न पहलुओं को लेकर माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक विमर्श कक्ष में बुधवार को की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड मध्यान्ह भोजन साधन सेवी रुचिता कुमारी ने की। उन्होंने मध्यान्ह भोजन के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन से संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से आई वीआर एस कॉल ससमय भेजने,मासिक प्रतिवेदन के साथ पीपीए की प्रति,छात्र संख्या, रसोइये की अनुपस्थिति विवरणी आदि जमा करने की जनकारी दी।वहीं पोषण वाटिका को प्रत्येक विद्यालय में लगाने की बात कही गयी।इसमें छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।गन्नी बैग का ब्यौरा,राशि ससमय जमा करने पर बातचीत की गई।उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होना चाहिए।यदि किसी कारणवश मध्यान्ह भोजन बंद होता है तो इसकी सूचना पूर्व में दें।इस बैठक में प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो इस्लाम,प्रधानाध्यापक, इंद्रदेव महतों,शंभू महतो, विभाकर कुमार,रविंद्र ठाकुर,कन्हैया कुमार, विपुल कुमार,हर्षवर्धन कुमार,संजीत कुमार महतो सहित सभी विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे।
