सहारनपुर : समाजवादी पार्टी में नई नियुक्तियों का दौर जारी है युवा और जुझारू नेता देवबंद क्षेत्र के बनेड़ा खास निवासी राव अनवर को उनके संघर्ष और जुझारपन का परिणाम मिला है और उन्हें मुलायम सिंह मुलायम सिंह यादव यूथ बीग्रेड में प्रदेश सचिव पद की बड़ी जिम्मेदारी मिली है राव अनवर हमेशा आम आदमी के लिए काम करने के लिए जाने जाते हैं और पार्टी के सक्रिय लोगों में उनका शुमार होता है साथ ही राव अनवर की सबसे बड़ी खूबी है कि वह किसी भी आदमी के काम के लिए हमेशा तैयार रहते हैं अब उन्हें प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी मिलने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है
