संगीनों के साये में शादी: लेडी डॉन अनुराधा की कुख्यात गैंगस्टर से आज होगी शादी। पुलिस वाले होंगे बाराती…..

हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी व राजस्थान की लेडी डॉन कही जाने वाली अनुराधा चौधरी की द्वारका में 12 मार्च को होने वाली शादी में पुलिसकर्मी बराती बनेंगे। काला महज छह घंटे की जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आएगा। अदालत ने उसे शादी के लिए पैरोल दी है। शादी के लिए पुलिस अधिकारियों को अनौपचारिक रूप से फोन कर न्योता दिया जा रहा है। शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं, गैंगवार की आशंका के मद्देनजर पुलिसकर्मी इस शादी में तैनात रहेंगे। काला व अनुराधा चार साल से प्रेम संबंधों में हैं। शादी के बाद अनुराधा परिवार के साथ चली जाएगी। वह पहले से जमानत पर है।

पुलिस के मुताबिक, अनुराधा तलाकशुदा है। वर्ष 2006 में उनकी मुलाकात शेखावाटी कॉलेज, सीकर के लेक्चरार फेलिक्स दीपक मिंज से हुई थी। दोनों ने मई, 2007 में शादी की थी, लेकिन 2013 में दोनों अलग हो गए। वर्ष 2015 में अजमेर जेल में अनुराधा की मुलाकात राजस्थान के गैंगस्टर आनंद पाल सिंह से हुई। जेल से बाहर आने के बाद काला के साथ मिलकर अनुराधा ने कई वारदात अंजाम दीं। इसके बाद दोनों छिपने के लिए नवंबर, 2020 में विक्की सिंह (गैंगस्टर आनंद पाल सिंह का भाई, तब तक आनंदपाल मारा जा चुका था) के निर्देश पर इंदौर पहुंच गए। यहां दोनों दंपती की तरह रहने लगे। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। दोनों इंदौर में चार माह तक रहे। काला इस समय तिहाड़ में बंद है। अनुराधा काला के माता-पिता की देखभाल कर रही है।

Share
Now