रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी (बेगूसराय): बुधवार को नगर परिषद कार्यालय सम्राट अशोक भवन सभाकक्ष में नगर परिषद बोर्ड की बैठक सभापति गीता कुशवाहा कि अध्यक्षता में हुई। बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया। बजट में राजस्व वसूली तथा व्यय का लेखा जोखा पेश किया गया। सभापति गीता कुशवाहा ने बजट के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते
हुए बोर्ड के सदस्यों को अवगत कराया।वही लेखा समिति के अध्यक्ष उमेश पाठक ने बताया कि कुल बजट एक अरब 50 करोड़ 25 लाख 97 हजार पास किया गया।जिसमें स्थापना एवं अन्य राजस्व व्यय में लगभग 95 करोड़ 89 लाख 69000 खर्च करने का अनुमान है ।आधारभूत संरचना एवं अन्य पूंजीगत व्यय के रूप में लगभग 54 करोड़ 36 लाख 27 हजार का बजट व्यय हेतु उपलब्ध किया गया है।अनुमानित आय प्रॉपर्टी टैक्स से करीब 42 लाख वसूलने का लक्ष्य रखा गया है। निबंधन विभाग के अंतर्गत जमीन मकान के हस्तानांतरण पर 2% स्टांप शुल्क से आने वाली आय का अनुमान करीब 3 करोड़ रखा गया है।
विभिन्न तरह के सैरात से लगभग 80 लख रुपए आय का अनुमान है।प्रोफेशनल टैक्स के अंतर्गत लगभग एक करोड़ वसूलने का रक्षा लक्ष्य रखा गया है। तथा केंद्र तथा राज्य सरकार से आने वाले राजस्व जैसे स्वच्छ भारत मिशन, सभापति,उपसभापति एवं अन्य पार्षदों के लिए अनुदान, 15 में वित्त जल जीवन हरियाली ,सबके लिए आवास मुख्यमंत्री नाली गली एवं पेयजल योजना षष्टम वित्त आयोग राज्य योजना अनुदान से करीब एक अरब 47 करोड़ 9 लाख 31 हजार रुपए प्रति का अनुमान है।अनुमानित व्यय स्थापना मध्य के अंतर्गत कर्मचारी के लिए वेतन लाभ भट्टा पेंशन के लिए करीब 8 करोड़ 54 लाख का प्रावधान किया गया है।
प्रशासनिक व्यय के अंतर्गत कार्यालय रख रखाव का खर्च पत्रिकाएं मुद्रण एवं लेखन वहां किराया अटेंशन शुल्क विधि व सलाहकार विज्ञापन एवं प्रशासन में करीब 1 करोड़ 45 लाख का प्रावधान किया गया है।
परिचालन एवं संरक्षण मध्य के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा प्रबंधन स्वच्छ भारत मिशन विद्युत विपत्र का भुगतान भारत मरम्मत एवं रखरखाव इंफ्रास्ट्रक्चर नागरिक सुविधा इमारतें वाहन एवं अन्य रखरखाव काव्य करीब 21 करोड़ 19 लाख 42000 का प्रावधान है।प्रबंधन मध्य में 5 करोड़ 12 लख रुपए बिजली बिल भुगतान में एक करोड़ 42 लाख ईंधन विपत्र के लिए 30 लाख एवं अन्य मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 65 लाख नगर के विभिन्न चौक चौराहा के सुंदरीकरण के लिए करीब 10 करोड़ का उपबंध किया गया है जिसमें नगर में एक नए चौराहे के लिए करीब एक करोड़ का प्रावधान है।नगर में 3 मोक्षधाम के लिए करीब 5 करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है।
बैठक में उपसभापति ज्ञानती देवी वार्ड पार्षद निशा कुशवाहा,आलम आरा ,गायत्री देवी , लक्ष्मी देवी रीना देवी , ईजला देवी अनीता देवी, कुंदन देवी, मंजू देवी ,मंजू राम नेहा कुमारी, रूबी देवी , अनारसी देवी,समीर श्रवण मधुसूदन महतो, अभय कुमार प्रवीण मोहम्मद फैयाज ,ललन पोद्दार ,चंदन चौरसिया और शर्वरी खातून आदि थे।
