शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद एक्शन में ममता सरकार, अब पुलिस अधिकारियों पर….

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार और जमीन हड़पने के मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी सरकार ने शुक्रवार (01 मार्च) को बशीरहाट पुलिस जिले से दो अधिकारियों को हटा दिया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक डीएसपी सुजीत कुमार मंडल और इंस्पेक्टर काजल बनर्जी को उनके पद से हटा दिया गया है. सुजीत कुमार मंडल को रायगंज पुलिस जिले में फिर से नियुक्त किया गया, जबकि काजल बनर्जी को राज्य सीआईडी में ट्रांसफर कर दिया गया है.

पुलिस अफसरों की अदला बदली

अधिकारी ने कहा कि बैरकपुर पुलिस जिले के एक निरीक्षक राकेश चटर्जी ने सुजीत कुमार मंडल की जगह ली है. उन्होंने कहा कि काजल चटर्जी हिंगलगंज पुलिस स्टेशन और हेमनगर कोसस पुलिस स्टेशन की भी निगरानी करेंगी. उनकी जगह रक्तिम चट्टोपाध्याय को भेजा गया है, जो पहले पूर्व बर्धमान जिले के सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) के रूप में कार्यरत थे.

Share
Now