हिमाचल में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस सरकार पर संकट! BJP बोली भगवान भी नहीं बचा सकते सरकार….

राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में हलचल बढ़ गई है. राज्य के 9 कांग्रेस विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है, ऐसा सामने आया है. इसके बाद राज्य की सुक्खू सरकार पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा सदन में बजट के ऊपर दिए गए कट मोशन पर बात कर रहे थे. वहां विपक्ष ने कहा कट मोशन पर तो सरकार भी गिर जाती है. फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके जवाब में कहा, ‘हिमाचल में तो गिर गई है हरियाणा का पता नहीं.’

क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस सरकार पर खतरा

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस सरकार पर खतरा बन आया है. राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं लेकिन राज्यसभा चुनाव में पार्टी के समर्थन में सिर्फ 34 विधायकों ने ही मतदान किए. छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इसके बाद से बीजेपी की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया है. बीजेपी सीएम सुक्खू का इस्तीफा भी मांगने लगी है.

Share
Now