इस्लाम में सुधार नहीं, हिंदुत्व लागू करना चाहती है BJP’ असदुद्दीन ओवैसी का…

  • AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा.
  • ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि वे इस्लाम में सुधार करना चाहते हैं.
  • लेकिन ये लोग (बीजेपी) इस्लाम में सुधार नहीं बल्कि हिंदुत्व को लागू करना चाहते हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहाअब बीजेपी के लोग आए हैं कह रहे हैं कि हम इस्लाम में सुधार लाएंगे। नहीं आप सुधार नहीं लाना चाहते भारत की संस्कृति क्या है? बता दें कि ओवैसी ने बिहार में भी अकेले लड़ने का फैसला किया है। एआईएमआईएम ने किशनगंज से अख्तरुल ईमान को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंंने कहा कि पीएम मोदी की ये मुसलमानों से कैसी मोहब्बत है कि वे हमारी मस्जिदें छीनना चाहते हैं. हमारी बच्चियों के सिर से हिजाब को छीनना चाहते हैं. बिलकिस बानो के गुनहगारों को रिहा करते हैं.

https://x.com/ANI/status/1762010480787222555?s=20

इस वीडियो में ओवैसी कहते हैं, अजमेर में पीएम मोदी चादर भिजवाने का काम तो करते हैं. ये बहुत अच्छा है. लेकिन ये कौन सी मोहब्बत है अजमेरी से कि आप मस्जिदों को हमसे छीनना चाहते हैं. ये कौन सी मोहब्बत है कि अजमेर में चादर तो चढ़वाएंगे, लेकिन हमारी बच्चियों के सिर से हिजाब छीन लेंगे. ये कौन सी मोहब्बत है कि आप बिलकिस बानो के गुनहगारों को छोड़ देंगे. ये कौन सी मोहब्बत है कि हमसे मस्जिदों को छीनने की कोशिश की जा रही है.

Share
Now