जाना गांव में भाजपा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम गांव चलो अभियान में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हुए शामिल

रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान

बेगुसराय छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत
नारायण पीपर पंचायत के जाना गांव मे महावीर यादव के दरवाजा
पर भाजपा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम गांव चलो अभियान में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शामिल होकर अपने संबोधन में कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीब व समाज के शोषित पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। मोदी ने विश्व स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया है।
आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ देश की जनता को मिल रहा है। जिससे खुशहाली का माहौल देखा जा रहा है। वही गांव चलो अभियान कार्यक्रम उक्त प्रखंड क्षेत्र के परोरा,बरैपुरा, मालपुर सहित एजनी में भी आयोजित की गई वही बीते दिनों छौड़ाही थाना क्षेत्र के राजोपुर निवासी राधे दास के पुत्र को अपराधियों के द्वारा हत्या कर दिया गया था उनके परिजनों से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुलाकात कर संतावना दिया मौके पर मण्डल अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा,जिला महामंत्री कुंदन भारती, राम प्रवेश सहनी,जिला महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह, भाजपा नेता ललन सिंह,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा जीतेन्द्र कुमार सहनी, मुखिया प्रतिनिधि नारायण पीपर निगम कुमार यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि गंगा विशुन यादव, आदि मौजूद थे।

Share
Now