शब-ए-बरात मिलजुल कर मनाये थानाध्यक्ष

नावकोठी /बेगूसराय/संवाददाता
नावकोठी थाना परिसर में शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने की।इस दौरान उन्होंने कहा कि 25 फरवरी की रात्रि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर कब्रिस्तान एवं मस्जिद पर प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी।शराब सहित अन्य नशीला पदार्थ की बिक्री तथा सेवन करने वालों पर पैनी नजर रहेगी।वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई अफवाह फैलाए तो उसकी जानकारी प्रशासन को शीघ्र दें। अंचलाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि हिन्दू और मुस्लिम भाई सौहार्दपूर्ण वातावरण में शब-ए- बरात का पर्व मिलजुल कर मनाएं।कब्रिस्तान व मस्जिद में आने -जाने वाले लोगों को कठिनाई नहीं हो इसके लिए प्रशासन विशेष गस्ती करेगी।इस दौरान प्रखण्ड के सभी मस्जिद व कब्रिस्तान की सूची बनाई गई।बैठक में एसआई अशोक कुमार, मनोज प्रसाद,सरपंच प्रतिनिधि शिबनंदन पासवान,पंसस अनीता देवी,मोहम्मद इमरोज़,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा विश्वनाथ दास,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश कुमार, रामाश्रय पासवान,अंजनी कुमार सिंह,शिव शंकर सिंह, रजाकपुर पैक्स अध्यक्ष शंकर राय,अजीत सिंह, गोपाल झा,तरुण कुमार,मो० सलमान सहित अन्य प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

Share
Now