जहां विश्व के कई विकसित देश इस वक्त मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, भारत में बंपर कमाई का मौका दे रहे मुकेश अंबानी और रतन टाटा की कंपनी, जानिए कब तक आएगा IPO…

मुकेश अंबानी के बालाजी टेली फिल्म की बात करें तो मंगलवार दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार में तेजी तर्ज की जा रही थी और बीएसई सेंसेक्स 28 अंक की मजबूती पर 72,754 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 21अंक की मजबूती पर 22100 के लेवल पर कामकाज कर रहा था. मंगलवार को शेयर बाजार की तेजी के दौर में बालाजी टेली फिल्म्स लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 52 हफ्ते के उच्च स्तर 135.90 रुपए के लेवल पर पहुंच गए थे. देश में पिछले साल रेकॉर्ड आईपीओ देखने को मिले थे। एक्सपर्ट की मानें तो अगले दो साल के दौरान देश में फंड जुटाने की गतिविधियां चरम पर होंगी। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप भी अपनी कुछ कंपनियों को लिस्ट कराने की तैयारी में हैं।

बताते चलें, दुनिया के कई देश मंदी की चपेट में हैं लेकिन भारत की इकॉनमी रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है। पिछले साल देश में रिकॉर्ड आईपीओ आए थे। एक्सपर्ट का कहना है कि अगले दो साल भारत में प्राइमरी मार्केट में और ज्यादा गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मुकेश अंबानी और टाटा ग्रुप इस दौरान आईपीओ मार्केट में दस्तक दे सकते हैं। पिछले साल देश में 243 कंपनियां लिस्टेड हुईं जो 2022 की तुलना में 65 फीसदी अधिक है। बैंक ऑफ अमेरिका के मुताबिक फंड जुटाने के लिहाज से देश में अगले दो साल काफी बिजी रहने वाले हैं। इस दौरान कई बड़ी-बड़ी कंपनियां, टेक फर्म्स और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर्स आईपीओ बाजार में उतर सकती हैं।

बैंक ऑफ अमेरिका के देवाशीष पुरोहित ने एक इंटरव्यू में कहा कि साल 2023 ब्लॉक ट्रेड का साल रहा जबकि 2024 आईपीओ का साल रहेगा। अगले साल यानी 2025 में भी यह मूमेंटम जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। 2024 और 2025 आईपीओ के लिहाज से सबसे व्यस्त साल रहेंगे। उनका कहना है कि इन दो साल में पांच से 10 टेक कंपनियां अपना इश्यू लॉन्च कर सकती हैं। साथ ही दो या तीन मल्टीनेशनल कंपनियों की लोकल कंपनियां आईपीओ बाजार में एंट्री मार सकती हैं। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी दो कंपनियों का आईपीओ ला सकती हैं। इनमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स शामिल हैं।

साथ ही टाटा संस भी अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट को लिस्ट करा सकती है। आरबीआई ने टाटा ग्रुप के 2025 से पहले अपनी फाइनेंशियल कंपनी को लिस्ट कराने को कहा है। इतना ही नहीं दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी हुंडई मोटर भी अपने भारतीय बिजनस को लिस्ट कराने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि देश के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा। पुरोहित ने कहा कि हर प्राइवेट इक्विटी फंड चाइना प्लस स्ट्रैटजी चाहता है। साथ ही कई सेक्टर्स में मर्जर एंड एक्विजिशन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा (पटना)

Share
Now