उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर मंडल सेवालाल का स्वागत करते आबकारी निरीक्षक

सहारनपुर
अभी हाल में हुए स्थानांतरण में कई अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं जिसमें उप आबकारी आयुक्त का प्रमोशन हुआ है कई अधिकारियों को जिला आबकारी अधिकारी बनाकर इधर से उधर भेजा गया है
सहारनपुर उप आबकारी आयुक्त शैलेंद्र कुमार राय को प्रमोशन देकर संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर भेजा गया है
अब सहारनपुर मंडल के उप आबकारी आयुक्त सेवा लाल को बनाया गया है जिन्होंने आज ही उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर मंडल का पद संभाला है जो की अयोध्या से यहां पर आए हैं उप आबकारी आयुक्त सेवालाल कन्नौज वह कई जिलों में रह चुके हैं में रह चुके हैं और यह जिला फतेहपुर के रहने वाले हैं
उप आबकारी आयुक्त सेवालाल ने सबसे पहले कार्यालय पहुंचते ही सेक्टर में सर्किलों के वह एनफोर्समेंट के आबकारी निरीक्षकों से वार्ता की जिले की स्थिति के बारे में मालूमात की बताया यह जिला हरियाणा की सीमाओं से लगा हुआ है मेरी सबसे पहले प्राथमिकता यह रहेगी हरियाणा में पंजाब की शराब उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों में तस्करी ना होने पाए और चेक पोस्टों पर परिवर्तन दलों की टीम 24 घंटे चेकिंग पर रहेगी
और मंडल के जिलों में जितने भी गांव देहात हैं वहां पर आबकारी निरीक्षक अपनी अपनी टीम को लेकर गांव देहात में दविश करेंगे
और शहर के होटल पर बिना लाइसेंस के शराब पिलाई नहीं जाएगी अगर होटल ढाबों पर अवैध शराब पिलाता कोई भी होटल स्वामी मिला उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी
और शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी
उप आबकारी कार्यालय में मौजूद रहे आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक राजकमल, आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक अक्षय चौधरी, आबकारी निरीक्षक विकास कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक विनय तिवारी, आबकारी निरीक्षक आदित्य शुक्ला मौजूद रहे

रिपोर्ट- नीरज जॉय

Share
Now