U19 World Cup 2024 Final: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दी करारी शिकस्त… चौथी बार बना चैंपियन ….

  • ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 19 विश्व कप 2024 के खिताब पर कब्जा कर लिया है.
  • उसने फाइनल में भारत को 79 रनों से हरा दिया.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 84 दिनों में दूसरी बार भारत को फाइनल में हराया है.
  • इससे पहले टीम इंडिया को विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हराकर चौथी बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरजस सिंह की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए है और भारत को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया था.

इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 174 रन ही बना पाई. भारत के लिए आदर्श सिंह ने 47 रन बनाए तो मुरुगन अभिषेक ने 42 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए राफ मैकमिलन और महली बियर्डमैन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.

ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार यह खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 1988, 2002 और 2010 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. बता दें, यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी है

Share
Now