छेड़छाड़ करना सरकारी टीचर को पड़ा भारी , छात्रा ने जड़े थप्पड़ , विभाग ने सुनाई ये सजा….

राजस्थान के धौलपुर में एक सरकारी स्कूल के टीचर को छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में सस्पेंड कर दिया गया हैं. इसके साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निलंबन काल के दौरान उपस्थिति होने के आदेश जारी किए गए हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी महेश मंगल ने बताया कि बसई नबाव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीचर द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ की सूचना 5 फरवरी को मिली थी. स्कूल में हुई घटना को लेकर जांच कमेटी बना कर मामले की जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में टीचर के गलती सामने आने पर रिपोर्ट संयुक्त निदेशक भरतपुर को भेज दी गई.

‘टीचर के खिलाफ अभी जांच जारी है’

शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बसई नबाव स्कूल में तैनात वरिष्ठ अध्यापक को सस्पेंड कर दिया हैं और उनको डीग जिले के कांमा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निलंबन काल के दौरान उपस्थिति होने के आदेश जारी किए गए हैं. टीचर के खिलाफ अभी जांच जारी है.

छात्रा के परिजनों से मांगी थी माफी

बता दें कि जिले के बसई नबाव कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रैक्टिकल के दौरान एक टीचर ने बारहवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से खेलकूद कक्ष के पास छेड़छाड़ की थी. इसके बाद आरोपी टीचर उसी दिन छात्रा के घर पहुंचने से पहले ही उसके परिजनों के पास पहुंच गया और छात्रा के परिजनों को घटना के बारे में बता कर अपनी गलती की माफी मांगी थी

Share
Now