94 लाख गरीब परिवार को स्वरोजगार के लिए मिलेगा दो लाख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
पटना:- एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में बिहार लघु उद्यमी योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बिहार लघु उद्यमी योजना के पोर्टल का लोकार्पण और बिहार लघु उद्यमी योजना पर आधारित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया। हमलोगों ने जाति आधारित गणना करवाई ताकि जाति के साथ-साथ हर किसी की आर्थिक स्थिति का पता चल सके।
जाति आधारित गणना में सभी वर्गों को मिलाकर बिहार में लगभग 94 लाख परिवार आर्थिक रूप से गरीब पाए गए, जिनके पास कोई रोजगार नहीं है। उन सभी परिवारों के एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गई है।
बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपए तक की राशि सभी वर्ग के लोगों को दी जाएगी। इससे राज्य के सभी वर्गों के गरीब परिवारों का आर्थिक विकास होगा तथा उनकी आय बढ़ेगी और लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इस योजना को तेजी से लागू करने का भी निर्देश दिया ताकि अधिक-से-अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

Share
Now