राम मंदिर के नाम पर हो रही ठगी, जानें कैसे बचे….

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होना है. इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी, सचित तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन समेत देश की तमाम बड़ी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. देश भर में इस दिन को किसी त्योहार की तरह मनाए जाने की तैयारी चल रही है. आपकी इस तैयार में स्कैमर्स खलल डाल सकते हैं. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए इस बार उनकी भावनाओं का सहारा ले रहे हैं.

ऑनलाइन मार्केट में ऐसे कई स्कैम चल रहे हैं, जिनमें राम मंदिर के नाम पर लोगों से ठगी हो रही है. वॉट्सऐप से लेकर राम मंदिर के प्रसाद तक के नाम पर स्कैमर्स लोगों को ठगने की तैयारी में लगे हुए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्कैम्स के बारे में जो आपकी आस्था का फायदा उठा रहे हैं.

WhatsApp पर चल रहा VIP इन्वाइड स्कैम
कई यूजर्स ने दावा किया है कि उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के VIP एक्सेस का मैसेज आ रहा है. इस मैसेज में उन्हें APK फाइल भेजी जा रही है. हालांकि, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स इस तरह की फाइल्स को लेकर लोगों को सावधान कर रहे हैं. ऐसी फाइल्स को डाउनलोड करने की वजह से आपका फोन हैक हो सकता है.

Share
Now