जयपुर….
राजस्थान में सरकार गठन के बाद से ही प्रदेश मांसाहार में व्यवसाय के लोगों में एक डर का माहौल है खासतौर से हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा नॉनवेज होटल पर जाकर जिस तरीके से कार्रवाई की गई इसको लेकर होटल मालिकों में भी रोष है ,
इसी कड़ी में प्रदेश महासचिव AIMIM राजस्थान एडवोकेट काशिफ़ ज़ुबैरी नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा, साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा। एडवोकेट काशिफ जुबेरी ने कहा है, प्रदेश में माँसाहार व्यवसाय से जुड़े सभी पहलूओ पर विचार करने के लिये एक राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए,

साथ ही प्रदेश स्तर पर प्रशासनिक रूपरेखा तैयार की जाये, ना की एक धर्म विशेष को टारगेट किया जाए, ताकि प्रदेश में एक शानदार वातावरण का माहौल हो और मिलजुल कर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए काम किया जाए,
इस मौके पर उन्होंने कहा है एआइएमआइएम राजस्थान हर पीड़ित वंचित वर्ग के आदमी के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी, और आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर मजबूती के साथ राजस्थान में तीसरा विकल्प बनकर उभरेगी,,
एडवोकेट काशिफ़ ज़ुबैरी
प्रदेश महासचिव
AIMIM राजस्थान