Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

कलयुगी माँ ने रिश्ते को किया शर्मसार,1 लाख में किया नाबालिग बेटी का सौदा

कहते हैं बेटी के प्रति माँ का रिश्ता बहुत ही पवित्र एवं जिम्मेदारी का होता है लेकिन जब एक माँ ही अपनी नाबालिग बेटी का सौदा करने लगे तो सोचिए रिश्ते कैसे बचेंगे

यह ताजा मामला जनपद बहराइच के थाना राम गांव क्षेत्र का है जहां पर कक्षा 5 में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा को उसकी मां ने सीतापुर जिले के एक सख्स के हाथ एक लाख में बेच दिया,जहां उस फूल सी बच्ची के साथ एक सप्ताह तक दुराचार होता रहा,

एक सप्ताह के बाद इस मामले की जानकारी देहात आर्गनाइजेशन को हुई,जिसके बाद देहात की टीम ने पुलिस की मदद से उसे बच्ची को नर्क से बाहर निकाला,और बच्ची से पूछताछ के बाद उसकी माँ एवं खरीदने वाले सख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वनस्टॉप महिला सेंटर भेजा।
इस मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश श्रीवास्तव ने इस मामले में कठोर कार्यवाही करने का आदेश सुनाया है।

Share
Now