Arjuna Award: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए आगे बढ़ाया गया है. बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय से शमी के नाम पर शिफारिश कीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद इस तेज गेंदबाज के नाम की सिफारिश की गई है। शमी ने टूर्नामेंट में सात मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है।
मोहम्मद शमी ‘अर्जुन अवॉर्ड’ की रेस में शामिल, BCCI ने लगाई दरखास्त
