बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ मायावती का बड़ा एक्शन, पार्टी से किया….

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, बसपा ने दानिश अली को विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया. बसपा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली बसपा को पार्टी विरोधी कृत्यों की वजह से आज 9 दिसबंर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली को अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरूद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें परन्तु इसके बाद भी लगातार पार्टी के विरूद्ध जाकर कृत्य/कार्य करते आए.

Share
Now