कछुए, चूहे और कीड़े लेकर अंतरिक्ष में गया Iran का ‘Salman’, अमेरिका समेत कई देश….

Iran ने 6 दिसंबर 2023 का सलमान रॉकेट लॉन्च किया. इसके कैप्सूल में जानवरों को बिठाकर 130 km ऊपर अंतरिक्ष में भेजा गया है. इस लॉन्चिंग की सफलता से ईरान अपने ह्यूमन स्पेस मिशन में आगे बढ़ सकता है. जबकि, पश्चिमी देशों को लगता है कि इसके जरिए ईरान भविष्य में न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल बना सकता है.

ईरान ने कल यानी 6 दिसंबर को एक रॉकेट में कुछ जानवरों को अंतरिक्ष में भेजा है. ये दावा किया है वहां के संचार मंत्री इसा जारेपोर ने. इसा ने कहा कि हम भविष्य में इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए हमने एक रॉकेट लॉन्च किया है. इसका नाम सलमान (Salman Rocket) है. यह धरती के ऊपर 130 किलोमीटर की ऑर्बिट तक गया है.

इसा ने बताया कि रॉकेट के ऊपर 500 किलोग्राम का कैप्सूल था. यह रॉकेट और कैप्सूल ईरान में ही बना है. इसके लिए उसने किसी अन्य देश की मदद नहीं ली है. मंत्री ने यह नहीं बताया कि कैप्सूल में किस तरह के जानवर भेजे गए. लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कैप्सूल में कछुए, चूहे और कुछ कीड़े भेजे गए हैं.

Share
Now