लालच: दूसरे पति से करोड़ों हड़पने की साजिश, जानें पूरा मामला …

कानपुर में महिला ने अपने दूसरे पति की संपत्ति हथियाने के लिए सारी ऐसा स्वांग रचा कि जिसने भी सुना हैरान हो गया। पति की करोड़ों रुपये की संपत्ति ऐंठने के लिए महिला ने पहले पति से हुए बेटे का फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाया।

बताते एक लाख रुपये प्रतिमाह भरण-पोषण का दावा ठोंक दिया। जांच में प्रमाणपत्र फर्जी निकलने पर कोर्ट ने महिला का भरण-पोषण का केस निरस्त कर दिया है। अब पुलिस ने भी नगर निगम से जारी प्रमाणपत्र की जांच शुरू कर दी है।नजीराबाद के रंजीतनगर निवासी केमिकल कारोबारी रिहा गुप्ता का पहले पति से तलाक हो चुका है, जिससे एक बेटा है। इसके बाद 2014 में वैवाहिक वेबसाइट के जरिये रिहा की मुलाकात मूलरूप से गोरखपुर निवासी धागा कारोबारी अमित अंजनी पोद्दार से हुई।

मामले की जांच कराई जा रही हैइस पर कोर्ट ने रिहा का यह केस भी खारिज कर दिया। साथ ही कोर्ट ने पुलिस को फर्जी प्रमाणपत्र की जांच के आदेश दे दिए। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नगर निगम में किस कर्मचारी ने यह जन्म प्रमाण पत्र बनाया था। थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की जांच कराई जा रही है।

Share
Now