ग्लोकल विश्वविद्यालय में सेबी के तत्वधान में दो दिवसीय वित्त सम्बंधित कार्यशाला…..

ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर के ग्लोकल व्यवसाय एवं वाणिज्य स्कूल के द्वारा इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एंड कैपिटल मार्किट पर दो दिवसीय (06 और 07 दिसंबर) कार्यशाला का सुभारम्भ किया गया जिसके एक्सपर्ट एन.आई.एस.एम् एवं सेबी के रिसोर्स पर्सन डॉ. मुकुल जैन हैं।

ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) पी. के. भारती, कुलसचिव, प्रोफेसर (डॉ.) आर. डी. द्विवेदी, उप-कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) एस. के. शर्मा , डीन एकेडेमिक्स, प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार, के नेतृतव में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है l कार्यशाला का प्रबंधन प्रोफेसर (डॉ.) एस. पी. पांडेय, कैंपस डायरेक्टर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. विजय कुमार, डीन, ग्लोकल स्कूल आफ व्यवसाय वाणिज्य ने सभी प्रतिभागियो के स्वागत से कियाl ग्लोकल विश्वविद्यालय के उप-कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) पी. के. मिश्रा ने अतिथि वक्ता डॉ. मुकुल जैन का स्वागत किया एवं भविष्य में ऐसे और अकादमिक कार्यक्रम चलाने के लिए प्रोत्साहित किया l

अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. मुकुल जैन ने प्रतिभगियों को इन्वेस्टमेंट प्लानिंग और शेयर बाजार के बारे में बतायाl डॉ. मुकुल जैन ने प्रतिभागियो को न सिर्फ फाइनेंस के क्षेत्र में होने वाले बदलाव और उसके प्रभाव के बारे में बताया बल्कि असल ज़िन्दगी में कैसे शेयर बाजार के जोखिम से संभाला जाए, से भी बचने का तरीका बताया l

कार्यक्रम में सहसंयोजक के रूप में डॉ. अमित कुमार, डॉ. विकास दीपक श्रीवास्तव, डॉ. सर्वर रहमान, डॉ. इंद्रेश पचौरी, डॉ. रेशमा ताहिर, खुशबु कौसर, अरबाज़ खान विभाग सहित अन्य विश्वविद्यालयो अवं संस्थान के छात्र उपस्थित थे।

Share
Now